आजमगढ़ न्यूज़ : छात्रवृत्ति प्रतियोगिता का हुआ आयोजन छात्र छात्राओं ने लिया भाग

संवाददाता – नूर मोहम्मद की रिपोर्ट
कप्तानगंज (आज़मगढ़) – यूपी के आज़मगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के विजय कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट मोलनापुर नत्थनपट्टी पर छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा सम्पन्न हुई । यह प्रतियोगिता परीक्षा केएस डी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूसन दिल्ली द्वारा करायी गयी। जिसमे कुल 450 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया
विजय कंप्युटर इंस्टिट्यूट के मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि इस छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा में क्षेत्र के तमाम छात्र छात्राओं ने जमकर हिस्सा लिया, उन्होंने बताया इस प्रतियोगिता परीक्षा का उद्देश्य उन बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा दिलाना जो कम्प्यूटर से उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहतें है लेकिन उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है।
परीक्षा में सफल छात्र- छात्राओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए प्राप्त अंको के अनुसार उनको सभी कोर्स का लाभ मिलेगा एवं अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त होगा। वहीं छात्रों को बताया गया है कि उनके इस परीक्षा का परिणाम 14 जून को घोषित किया जाएगा, उनकी काउंसलिंग भी 14 जून को कि जाएगी | इस मौके पर सेंटर डायरेक्टर विजय कुमार, संदीप सर, स्मित सर, सौरभ सर, रवि सर, कपिलदेव सर सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे |