Azamgarh News: 18 साल से ऊपर के लोगों को लगेगी वैक्सीन, दूसरे डोज के लिए भी लगी रही लाइन

संवाददाता-नूर मोहम्मद
बता दें कि तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके लिए पहले से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू है तथा स्वास्थ्य केंद्र पर आधार कार्ड के साथ आने वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की सुविधा दी जाएगी । आज भी अतरौलिया समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर दूसरे दोज के लिए भी वैक्सीन लगाई जा रही थी। स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर शिवा सिंह ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर के जितने भी लोग हैं स्वास्थ्य केंद्र पर अपना आधार कार्ड लेकर आएंगे तो उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी ।जिले से वैक्सीन की डिमांड बढ़ा दी गई है वैक्सीन जैसे ही आएगी स्वास्थ्य केंद्र पर अलग-अलग काउंटर बनाकर तथा ग्रामीण सेंटरों को भी एक्टिव करते हुए रजिस्ट्रेशन और वैक्सीन लगाने का कार्य किया जाएगा ।जितने भी लोग 18 साल से ऊपर के हैं वह लोग ज्यादा से ज्यादा अपनी वैक्सीन लगवा सकते हैं ।रजिस्ट्रेशन के लिए पहले से ही साइट ओपन है तथा स्वास्थ्य केंद्रों पर उसी साइट द्वारा तुरंत रजिस्ट्रेशन हो रहा है ।प्रतिदिन लगभग 200 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट होता है लेकिन स्वास्थ्य केंद्र पर जितने भी लोग आएंगे उन्हें वैक्सीन लगेगी ।कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग कराएं अपना वैक्सीनेशन। वैक्सीन पूरी तरह से प्रभावी और सुरक्षित है इसे लगवाने के बाद किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है ।भ्रामक खबरों पर ध्यान ना दे कर सभी लोग कराएं अपना वैक्सीनेशन।