Azamgarh News: प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना परिसर में स्थापित किया गया कोविड 19 हेल्प डेस्क

संवाददाता- नूर मोहम्मद
बता दें कि करोना वायरस संक्रमण को देखते हुए थाना परिसर में कोविड हेल्प डेस्क बनाया गया है ।कोविड डेस्क पर आने वाले फरियादियों की सर्वप्रथम थर्मल स्कैनिंग के साथ-साथ हैंड सैनिटाइजर कराया जाता है ततपश्चात उनके आवेदन लिए जाते हैं और थाना परिसर में आने वाले फरियादी की पूरी समस्याओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सुना जाता है। कोविड-हेल्प डेस्क पर एक पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है जो थाना परिसर में फरियाद लेकर आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद हैंड सैनिटाइजर कराने के बाद ही आगे जाने दिया जाता है।
प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि करोना संक्रमण को देखते हुए कोविड हेल्प डेस्क बनाया गया है जिससे कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके ।वही लोगों को हैंड सैनिटाइजर भी कराया जा रहा है तथा आने वाले लोगों का थर्मल स्कैनिंग भी किया जा रहा है। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सभी लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है तथा मौके पर ही कुछ समस्याओं का निस्तारण भी किया जा रहा है। थाना परिसर में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क की वजह से करोना वायरस संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी।