आजमगढ़ न्यूज़ : गांव के सैकड़ों महिलाओं ग्राम प्रधान के खिलाफ गांव में धरना प्रदर्शन किया
संवाददाता-विशाल कुमार
सगड़ी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड बिलारीयागंज ग्राम पंचायत कपसा में गांव के सैकड़ों महिलाओं ने चकरोड को लेकर करो धरना प्रदर्शन किया ।मीडिया से बातचीत करते हुए ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि लगभग 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी हमारे गांव का विकास नहीं हुआ। और हम लोग पानी में जाने पर मजबूर हैं लेकिन शासन और प्रशासन लाख दावे कर ले लेकिन वह फेल नजर आ रहा है ।कलदीप ने बताया कि करप्शन को लेकर हमारे गांव का विकास नहीं हो पा रहा है इसमें ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम प्रधान मिलीभगत के कारण ऐसा हो रहा है। हम केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार से अपील करते हैं कि हमारे गांव में किए गए विकास कार्य को 10 वर्षों से जांच कर दोषी पाए जाने पर दोषियों को पर उचित कार्रवाई की जाए। इसी दौरान गांव के ग्राम प्रधान जी ने बताया कि अभी बजट नहीं है तो हम विकास कार्य कहां से करें आचार संहिता का हवाला देते हुए।