Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkernager News:  युवाओं को लाभ नहीं मिल पा रहा है मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है।

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकरनगर जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर पिपरा गांव में खेलकूद सामग्री उपलब्ध नहीं होने से युवाओं को लाभ नहीं मिल पा रहा है इसके अलावा अखाड़े की भूमि । आपको बता दें कि आलापुर तहसील क्षेत्र के मसेना मिर्जापुर गांव निवासी अनिल सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि हिसामुद्दीन पुर पिपरा गांव में अखाड़े के लिए अधिकृत जमीन पर भू माफियाओं की नजर लगी हुई है जिस की बाउंड्री वाल कराया जाना आवश्यक है। गांव के पहलवान रहे स्व0रामआसरे चौहान ने ओलंपिक में भी मेडल जीता था जिनके नाम पर अभी भी सैकड़ों युवा अखाड़े में प्रतिदिन जोर आजमाइश करते नजर आते हैं फिर भी युवाओं के लिए खेलकूद सामग्री नहीं उपलब्ध कराई गई है। युवक मंगल दल द्वारा गांव में खेलकूद सामग्री नहीं वितरित किए जाने से युवा बेहद परेशान है,उन्होंने युवाओं को खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराए जाने की मांग करते हुए अखाड़े की भूमि को संरक्षित किए जाने की मांग मुख्यमंत्री से किया है ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स