Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkernager News: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस भयावह संक्रमण काल मे बेवश व लाचार आम जनमानस

संवाददाता-लालचन्द

जनपद-अम्बेडकर नगर में भी आम जनमानस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस भयावह संक्रमण काल में अपने आप से भयभीत व मजबूर महसूस करने लगा है। प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि संसाधनों के माध्यम से वैश्विक,देश,प्रदेश व आस-पास के जनपदों के साथ-साथ स्थानीय जनपद के विभिन्न गाँव में सम्बन्धित मरीजों की स्थिति व असमय हो रहे मौत के आंकड़ों की खबर सुन व देख-देखकर आपस में छोटी व बड़ी आम बीमारियों को भुला कर सर्दी,जुखाम,बुखार तथा सांस लेने में असहजता महसूस होने पर सहमे-सहमे नजर आ रहे हैं।आपस में अपने आम व खास लोगों से यथासंभव सामाजिक दूरी बना के रखना एक दूसरे की मजबूरी बनती जा रही है।सरकार के तरह-तरह के प्रयासों के बाद भी भयावहता की इस स्थिति में कोरोना वाइरस के संक्रमण की आशंका में हल्का सा भी सर्दी,जुखाम,बुखार होने व सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर सामान्य रूप से लोग सरकारी अस्पताल में अपना व अपने लोगों का इलाज करवाने की अपेक्षा खुद के हिसाब व स्थानीय प्राइवेट डॉक्टरों तथा मेडिकल स्टोर के द्वारा इलाज कर व करवाते नज़र आ रहे हैं।क्योंकि आम जनमानस को आशंका हो रही है कि इस कोरोना वाइरस से सम्बन्धित संक्रमण होने की दशा में सामान्य व अच्छे प्राइवेट अस्पतालों में इस समय इलाज हेतु एक तो भर्ती होना ही मुश्किल है।साथ ही साथ यदि भर्ती हो भी गये तो अपना व अपने परिजनों के आर्थिक शोषण,उत्पीड़न की प्रबल संभावना के साथ-साथ अपने व अपने लोगों की भविष्य में कुशलता भी कम ही है।ततपश्चात किसी असुविधा,लाचारी व विवशता में यदि सरकारी कोविड इलाज युक्त अस्पताल में इलाज करवाना पड़ा तो आज-कल के सरकारी अस्पतालों की ब्यवस्था के अनुसार क्या हो सकता है।यह समय ही बता सकता है।इस लिए सभी लोग अधिक से अधिक अपने-अपने घरों में व आस-पास एक दूसरे से यथासंभव समाजिक दूरी बनाते तथा कोविड 19 के प्रोटोकॉल व लॉकडाउन का पालन करते व आस-पास वापस में करवाते हुए अपने-अपने घरों में ही सुरक्षित रह कर सम्बन्धित स्थानीय प्रशासन में लगे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का अपेक्षाकृत सहयोग करते रहें।शासन व प्रशासन अपने आम नागरिकों की सुरक्षा व खुशहाली के लिए हर स्तर से सतत प्रयासरत है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स