Ambedkernager News: अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष के पद पर पवन कुमार द्विवेदी को किया गया नियुक्त ।

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के बिधानसभा आलापुर क्षेत्र के निकट बिकासखण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष के पद पर अम्बेडकर नगर में पवन कुमार द्विवेदी को नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष पं.विजय प्रकाश मिश्र ने उन्हें यह नियुक्ति पत्र देते हुए विश्वास जताया है कि पवन कुमार द्विवेदी अपने अथक परिश्रम एवं अनुभव से परिषद को आगे बढ़ाने और समाज में एकता स्थापित कर उसके अंदर सुरक्षा एवं सहयोग की भावना पैदा करने में अपना बहुमूल्य समय देंगे । इस नियुक्ति के पश्चात पवन कुमार द्विवेदी ने कहा कि आज सबसे ज्यादा प्रताड़ित समाज के रूप में ब्राह्मण समाज को देखा जाता है ।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ब्राह्मणों को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वह पालन करेंगे और उनका अथक प्रयास रहेगा कि ब्राह्मणों को एक सूत्र में रखकर उन्हें उनकी क्षमता का एहसास दिलाया जाए । उन्होंने साफ कहा कि आज के समय में सभी ने अपने अपने समाज के संगठन बनाकर उन्हें मजबूती प्रदान करने का कार्य कर रही है । लेकिन समाज में एकता का पूर्ण रूप से अभाव है और यही कारण है कि समाज के लोग सबसे ज्यादा प्रताड़ित दिखाई देते हैं।