संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट विकासखण्ड जहांगीरगंज अन्तर्गत
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जहाँगीरगंज पूर्वी से पूरे दमखम के साथ चुनावी समर में उतरे अभिषेक कन्नौजिया का सघन जनसंपर्क अभियान दिन प्रतिदिन चटख होता जा रहा है।अभिषेक कन्नौजिया अपने समर्थकों के साथ गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों से सहयोग एवं समर्थन की अपील कर रहे हैं | वहीं अभिषेक कन्नौजिया की कामयाबी के लिए राजेसुल्तानपुर भाजपा नि.मण्डल अध्यक्ष कृष्णभगवान मिश्र,मण्डल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह युवा मोर्या अपनी टीम के साथ गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों से सहयोग एवं समर्थन मांग रहे हैं ।आरी निशान पर मुहर लगाकर अभिषेक कन्नौजिया को कामयाब बनाने की अपील कर रहे हैं ।अभिषेक कन्नौजिया को लोगों का भरपूर स्नेह एवं समर्थन मिल रहा है ।