Ambedkarnagar News: विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण

अम्बेडकरनगर संवाददाता
आज जब पूरा विश्व इस वैश्विक आपदा से जूझ रहा है और समस्त संसार में पर्यावरण संतुलन खोने के कारण मानव समाज को ऑक्सीजन की कमी है और ऑक्सीजन की जगह जगह मारामारी है इसीलिए पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लेकर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मानव समाज व पर्यावरण के कल्याण के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह वृक्ष लगाया !
यह अभियान पूरे जिले में एबीवीपी जिला संयोजक आकाश पाण्डेय के नेतृत्व में जगह-जगह वृक्ष लगाकर चलाया गया ज़िला संयोजक आकाश पाण्डेय ने बताया कि इसी कड़ी में जिले के सार्वजनिक स्थान पर आम व नीम, वेल एवं कई ऑक्सीजन देने वाले पौधे कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए जिले में प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर गांव से शहर तक हर स्कूल एवं कालेजों में जाकर कार्यकर्ता करेगें सभी विद्यार्थी समुदाय को जागरूक पलास्टिक के स्थान पर स्टील, मिट्टी, कागज़ की बनी वस्तुओं का इस्तेमाल करे ,अवध प्रांत प्रांत उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद पर्यावरण की सुरक्षा के लिए निरंतर प्लास्टिक मुक्त समाज किट बात करती रही है कोविड़ संकट काल में भी हम पूरी तरह से कागज़ से बने दोना पत्तो का ही इस्तेमाल कर रहे उन्होंने कहा कि यह अभियान पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टि से अति महत्वूर्ण है बीते कुछ वर्षों में हमने अभियान को गांव गांव तक पहुंचाया है इस अभियान में मुख्य रूप से अभिषेक दुबे, राजन सिंह, देवेश अग्रहरी, शिवम् पाण्डेय, राहुल रमन, मोहन तिवारी, केतन यादव, रजनीश पाण्डेय, विकास यादव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, प्रियम श्रीवास्तव, आदर्श पांडे, उमंग माझी, शिवम् पाण्डेय, अतुल सोनी, गोलू श्रीवास्तव, प्रशांत उपाध्याय, हिमांशु कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे