Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकरनगर न्यूजःपुलिस के कर्मियों ने पैदल गश्त कर पदुमपर बाजार मे लिया सुरक्षा का जायजा

संवाददाता पंंकज कुमार

अंबेडकर नगर जिले के विधानसभा आलापुर क्षेत्र के निकट थाना राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पदुमपुर बाजार मे थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में यस आई मय फोर्स के साथपैदल गश्त कर पदुमपर बाजार वासियो का लिया सुरक्षा का जायजा।

 

अम्बेडकरनगर न्यूजःपुलिस के कर्मियों ने पैदल गश्त कर पदुमपर बाजार मे लिया सुरक्षा का जायजाथानाध्यक्ष नीरज कुमार की अगुवाई में एस.आई.शैलेंद्र भारती,कृपाशंकर यादव,कांस्टेबल सचिन नागर,मनोज यादव,आदर्श यादव,दिलीप,महिला कांस्टेबल रोमा ने पदमार्च कर आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत किया।
नीरज कुमार थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कई समेत बाजारों में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है,

 

अम्बेडकरनगर न्यूजःपुलिस के कर्मियों ने पैदल गश्त कर पदुमपर बाजार मे लिया सुरक्षा का जायजावहीं नागरिक पुलिस की गस्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। पुलिस कर्मी ओ ने बाजारों तक पूरे समय गस्त करती पुलिस टीमों को देखकर बदमाश भूमिगत हो रहे हैं। गस्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर तलाशी भी ले रही है। एसओ ने कहा कि यह गश्त नियमित चलती रहेगी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स