अम्बेडकरनगर न्यूजःपुलिस के कर्मियों ने पैदल गश्त कर पदुमपर बाजार मे लिया सुरक्षा का जायजा

संवाददाता पंंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के विधानसभा आलापुर क्षेत्र के निकट थाना राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पदुमपुर बाजार मे थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में यस आई मय फोर्स के साथपैदल गश्त कर पदुमपर बाजार वासियो का लिया सुरक्षा का जायजा।
थानाध्यक्ष नीरज कुमार की अगुवाई में एस.आई.शैलेंद्र भारती,कृपाशंकर यादव,कांस्टेबल सचिन नागर,मनोज यादव,आदर्श यादव,दिलीप,महिला कांस्टेबल रोमा ने पदमार्च कर आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत किया।
नीरज कुमार थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कई समेत बाजारों में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है,
वहीं नागरिक पुलिस की गस्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। पुलिस कर्मी ओ ने बाजारों तक पूरे समय गस्त करती पुलिस टीमों को देखकर बदमाश भूमिगत हो रहे हैं। गस्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर तलाशी भी ले रही है। एसओ ने कहा कि यह गश्त नियमित चलती रहेगी।