Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkarnagar News: वरिष्ठ समाजसेवी सिद्धार्थ मिश्र द्वारा किया कंबल वितरण, कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिले

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकरनगर: गरीब, विकलांग एवं असहायों सैकड़ों को कंबल वितरित किया कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी देखी गई । आपको बता दें कि अंबेडकरनगर जिले के तहसील भीटी अंतर्गत ग्राम सभा रानीवा कर्माजीत इसरपटटी पलहनपुर ककरहीया पालीअचलपुर डीहवा चीतावा मकनपुर कई गांवो मे किया गया कंबल वितरण ।

Ambedkar Nagar News: Distribution of blankets done by senior social worker Siddharth Mishra, people's faces blossomed with joy after getting blankets in the cold.

मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी समाज कल्याण निदेशालय लखनऊ सहायक निदेशक सिद्धार्थ मिश्र विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक अभियोजन कमल कांत मिश्र ने गरीब लोगों को कम्बल वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में कुल 350 गरीब, असहाय, विकलांग को अच्छे किस्म के कंबल वितरित किए गए। क्षेत्र मे वरिष्ठ समाज सेवी समाज कल्याण निदेशालय लखनऊ सहायक निदेशक सिद्धार्थ मिश्र द्वारा कई गांवो में कंबल वितरण करने पर ग्रामीणों ने प्रशंसा की है ।इस ठंड के महीने में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी की झलक देखी गई । वही कुल 350 गरीबों को कंबल वितरित किया गया । मौके पर उपस्थित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ठंड में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी साफ झलक दीखी । वरिष्ठ समाजसेवी समाज कल्याण निदेशालय लखनऊ सहायक निर्देशक सिद्धार्थ मिश्र ने कहा कि गरीबों की मदद करना पुनीत कार्य है । वरिष्ठ समाजसेवी सिद्धार्थ मिश्र ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरीबों में कंबल वितरण किया ।Ambedkar Nagar News: Distribution of blankets done by senior social worker Siddharth Mishra, people's faces blossomed with joy after getting blankets in the cold.

इस ठंड के महीने में गरीब असहाय लोगों ने कंबल को पाकर बहुत प्रसन्न हुए। वही उपस्थित लोगों ने सिद्धार्थ मिश्र की प्रशंसा धन्यवाद और आशीर्वाद दिया। इस मौके पर कमल कांत मिश्र सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक अभियोजन अमिताभ मिश्र संजय मिश्र निखिल मिश्र विजय श्रीवास्तव मनोराम जीवलाल रिंकू यादव शिवकुमार यादव शेषनाथ मिश्र सहित ग्रामीण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स