संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के रामनगर उत्तरी से सभी सियासी दलों को मात देते हुए बड़े अंतर से चुनाव जीते अजीत कुमार यादव ने ठोकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपनी ताल। प्रबल दावेदार हैं वर्तमान में सपा नेता अजीत कुमार यादव। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफी करीबी माने जाते हैं सपा नेता अजीत कुमार यादव। इसके पूर्व में भी रामनगर उत्तरी से जिला पंचायत सदस्य पद पर कार्यरत होकर कर चुके हैं क्षेत्र का चौमुखी विकास व समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में अंबेडकर नगर जनपद से पूर्व जिला उपाध्यक्ष के पद पर भी रहकर कर चुके हैं अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन। अंबेडकरनगर में सरल स्वभाव और मृदुभाषी हैं अजीत कुमार यादव। युवाओं में एक अच्छी पैठ मानी जाती है अजीत कुमार यादव की। समाज में एक अलग है पहचान सपा नेता अजीत कुमार यादव।रामनगर उत्तरी से चुनाव जीते अजीत कुमार यादव कर्मठ इमानदार के साथ-साथ काफी जुझारू व्यक्ति हैं सपा नेता। अजीत कुमार यादव जब चुनाव का सघन अभियान संपर्क शुरू किए तब वहां की जनता को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे अजीत कुमार यादव ही नहीं बल्कि वहां की आम जनता ही लड़ रही है चुनाव। चुनाव जीतने के बाद अजीत कुमार यादव ने सभी सम्मानित जनता का जताया आभार व कहा आप के विश्वास पर खरा उतरने का करूंगा पूरा भरपूर प्रयास और करूंगा क्षेत्र का चौमुखी विकास इस मौके पर समाजवादी पार्टी के तमाम पदाधिकारियों कार्यकर्तागण व समाजसेवी मौजूद रहे।