Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkar Nagar : जहांँगीरगंज थाना परिसर में ढाबा खोलने की योजना सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

संवाददाता-पंकज कुमारअम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट जहांँगीरगंज थाना परिसर में अनाधिकृत रूप से ढाबा खोलने की योजना पर अंततः कुछ घण्टों के अंतराल में ही पानी फिर गया। बता दें कि सोशलमीडिया में चल रही खबर का संज्ञान लेते हुए आलापुर क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल टम्टा ने मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए परिसर में ढाबा आबाद होने की प्रक्रिया पर बकायदे निरीक्षण करके रोक लगा दिया।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने ढाबा संचालिका को कड़ी हिदायत के साथ इस बात से भी आगाह कर दिया कि जरूरत पड़ी तो उसके विरुद्ध विधिक प्रक्रिया के तहत मुकदमे भी पंजीकृत किए जा सकते हैं।

Thana jahangirganj Ambedkar Nagar

ज्ञात हो शुक्रवार की सुबह एक ढाबा संचालिका ने जहांगीरगंज थाने के सामने किराए की मकान में स्थित अपने ढाबे को स्थानांतरित करने की दशा में थाना परिसर के एक हिस्से में ढाबा खोलने की योजना पालते हुए इस पर कार्य भी शुरू कर दिया था।थाने के कुछ सिपाहियों की मौजूदगी में हो रहे उक्त कार्य का वीडियो वायरल होने के बाद जब सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर तमाम तरह की बात आलोचनाओं के रूप में जंगल में आग की तरह फैलने लगी। तब क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंँचकर अपनी त्वरित कार्रवाई से उठ रहे सवालों पर विराम लगाया ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स