Breaking News

Ambedkar Nagar : संस्कार भारती अम्बेडकर नगर इकाई की पहली परिचय बैठक जिला संयोजक डा0 अनुपम पांडेय की अध्यक्षता में हुई

संवाददाता पंकज कुमार । बांसुरी वादक मुकेश प्रजापति मधुर को जिला महामंत्री पद से विभूषित किया गया। संस्कार भारती अम्बेडकर नगर पहली इकाई की परिचय बैठक अकबरपुर शहर के एक निजी होटल में संस्कार भारती अम्बेडकर नगर के जिला संयोजक डा0 अनुपम पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बता दें कि जनपद के कवि चित्रकार व आकाशवाणी दूरदर्शन कलाकार मशहूर बांसुरी वादक मुकेश प्रजापति मधुर को महामंत्री पद से विभूषित किया गया। सभी पदाधिकारियों का परिचय जिला प्रचारक राo स्वo सेo संघ के श्री आदित्य जी के सम्मुख हुआ।

Ambedkarnagar News

परिचय सत्र के उपरांत संस्कार भारती के उद्देश्यों पर भी आदित्य ने प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्कार भारती की स्थापना का उद्देश्य सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को एवं उनकी प्रतिभा को समाज के सम्मुख लाने के उद्देश्य से किया गया। इसके स्थापना का विचार 1954 में ही आया था किंतु इसकी स्थापना 1981 मे लखनऊ केंद्र से विधिवत हुई।

डाo अनुपम जी ने कहा अपने जिले के युवाओं की एक सूची एवं बायोडाटा बनाने की बात कही जो विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में रहते हैं। और छ: ललित कलाओं के अंतर्गत आने वाले सभी विधा के कलाकारों की सूची तैयार कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके उन्हें समाज के सामने लाया जाये। संस्कार भारती अम्बेडकर नगर महामंत्री प्रसिध्द बांसुरी वादक मुकेश ने अपने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे जनपद मे लुप्त होती विभिन्न विधा की लोक कला से लेकर शास्त्रीय संगीत कलाओं और कलाकारों को संस्कार भारती के बैनर तले प्रस्तुत करना। अपने विभिन्न त्योहारों पर कार्यक्रमों को आयोजित किया जाये। जिससे हमारी मिट्टी से जुडी हुई लोक कला परम्परायें जीवंत बनी रहें। हर कलाकार को उसकी योग्यता के अनुसार सम्मान मिले।

बैठक का संचालन संस्कार भारती अम्बेडकर नगर जिला महामंत्री मशहूर बांसुरी वादक मुकेश प्रजापति मधुर ने किया । इस मौके पर उपाध्यक्ष डाo हरीश कुमार सिंह, मातृ शक्ति संयोजिका उपमा पांडेय कोशाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, राष्ट्रीय स्तर के रंग कर्मी जय भारती जी, दीपक तिवारी मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स