Breaking News

Ambedkar Nagar : सर्पदंश के इलाज के दौरान छात्रा की हुईं मौत

संवाददाता-पंकज कुमार : अम्बेडकर नगर जिले के आलापुर क्षेत्र थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम मुबारकपुर पिकार निवासी वंदना मौर्य पुत्री रामकरन मौर्य उम्र लगभग 18 वर्ष को रात्रि में सोते समय चारपाई पर जहरीले सांप ने काट लिया था।जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। बता दें कि बंदना और उनकी एक बहन दोनों अपने घर में बेड पर रात्रि में सोयीं हुई थी कि अचानक लगभग एक बजे रात्रि में जहरीले सांप ने बंदना को डस लिया,जिसकी सूचना तुरंत परिवारजनों को लगी ।परिवारीजन तत्काल इलाज हेतु बसखारी स्थित निजी चिकित्सालय ले गए जहां इलाज होना शुरू हुआ लेकिन बीती रात में लगभग 11:00बजे वंदना की मृत्यु हो गई। बंदना चार बहनों तथा दो भाइयों में सबसे छोटी थी और वह चितबहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर में इंटर की छात्रा थी। सर्पदंश की शिकार बालिका की मृत्यु होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है । बरसात के मौसम और बाढ़ का पानी आ जाने की वजह से क्षेत्र में जहरीले सांपों का काफी खतरा रहता है वहीं क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इंजेक्शन न होने की वजह से बहुत सारे लोगों की सर्पदंश से मौतें हो रही हैं जिससे लोगो मे दहशत बनी हुई है।सर्पदंश की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुँचकर हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया।समाजसेवी मित्रसेन यादव ने सरकारी अस्पतालों पर सर्पदंश के इलाज के लिए इंजेक्शन न होने पर आक्रोश जताया और स्वास्थ्य विभाग से माँग किया कि सभी अस्पतालों पर सर्पदंश के इलाज के लिये इंजेक्शन अनिवार्य रूप से रखा जाए ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स