Ambedkar Nagar : शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त

संवाददाता-लालचन्द । अम्बेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत-देवरिया पंडित निवासी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर महेंद्र कन्नौजिया का विगत दिनों हृदय गति रूकने से लखनऊ में निधन हो गया|आज उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करने एवं देवरिया बाजार,जहाँगीरगंज बाजार में कार्यकर्ता साथियों से मुलाकात करने पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त|इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के नेता रामचन्द्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,सुरेन्द्र पाण्डेय,मेवालाल गौतम,चन्द्रभान मौर्य,कृष्ण कुमार पाण्डेय,रमेश चन्द्र,गुड्डू चौबे,अजीत कुमार,विनोद गौतम,रामराज गौतम,हयात मोहम्मद,अमित सोनी,सीमा सोनकर,दिनेश कन्नौजिया,राजमन गौतम,सीमा सोनकर,रिंकू सिंह,प्रभाकर यादव,हारून अंसारी,रामकुमार यादव,गयालाल यादव ,मो0अकील,बुद्धिराम जैसवारा,कमलेश गौतम,अनिल कुमार,गुरुदेव गौतम,रामप्रवेश गौतम,बाकेलाल गौतम,नरसिंह,दिनेश कन्नौजिया,गामा गौतम,मद्दीश,जोगेंद्र गौतम आदि मौजूद रहे।