Ambedkar Nagar : समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बूथ का गठन

संवाददाता पंकज कुमार। अम्बेडकर नगर जिले के विधानसभा क्षेत्र आलापुर समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष भीमलाल कनौजिया ने संदहामजगवा, मालपुर,बसहिया गंगा सागर,बूथ का गठन किया और इस मौक़े पर वहां बैठे आवाम से आवाहन किया कि देश प्रदेश में सब तरफ महंगाई, भरस्टाचार ,बेरोजगारी से हाहाकार मचा है जिसका जबाब आगामी चुनाव में भाजपा को हराकर देना होगा ।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोगो के सामने महगांई चरम सीमा पर है,जिससे आमजनमानस जीना दूभर हो गया है, शिक्षा की स्थिति बदतर हो गई है,देश का संविधान खतरे में,विकास का कार्य अवरुद्ध हो गया,नौकरशाही चरम पर है, नौजवान, किसान अखिलेश यादव के तरफ देख रहा है। जाति धर्म से उठ कर समाजवादी सरकार लानी होगी तभी देश में तरक्की खुशहाली आएगी।इस मौके पर अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जग्गनाथ कन्नौजिया, पूर्व जिलापंचायत सदस्य अजित यादव,राम रतन निषाद,दीपचंद निषाद, सुशील यादव, महेंद्र प्रजापति,राम चरन पाल मोती लाल यादव, राम आशीष प्रजापति,सुनील कन्नौजिया,वीरेंद्र यादव,राजेन्द्र यादव प्रधान,दिनेश पाल, संजय पाल, मदन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे और संकल्प लिए अगली सरकार समाजवादी सरकार बनाएंगे।