Ambedkar Nagar News: “बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय” को आगे बढ़ाने के लिए युवकों ने थामा आजाद समाज पार्टी का दामन

कार्यकर्ताओं को जिले व विधानसभा स्तर पर विभिन्न पदों का कार्यभार सौंपा
संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जिले मे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के आदेश पर मान्यवर कांशीराम साहब के विचार ”बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय” को आगे बढ़ाने के लिए आजाद समाज पार्टी अंबेडकरनगर के जिला अध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र बहादुर की अध्यक्षता में जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को जिले व विधानसभा स्तर पर विभिन्न पदों का कार्यभार सौंपा गया। जिसमें आजाद समाज पार्टी के जिला महासचिव पद पर धर्मेंद्र कुमार पासवान, जिला उपाध्यक्ष मनीष आजाद, जिला सचिव परशुराम पटेल, जिला कार्यालय प्रभारी नंदलाल भारती व आलापुर विधानसभा उपाध्यक्ष चंद्रकेश को पदभार ग्रहण कराया गया।
इस मौके पर भीम आर्मी जिला प्रभारी राजकुमार, आसपा के जिला उपाध्यक्ष रमेश यादव पुजारी, मीडिया प्रभारी ऋषि कुमार, जिला कोषाध्यक्ष डॉ राम शकल निषाद, धर्मवीर भारती असपा प्रभारी विधानसभा आलापुर भीम आर्मी वरिष्ठ कार्यकर्ता नवनीत कुमार, राजाराम, बच्चन राम, राजाराम, डॉक्टर ए के सेन, अवनीश कुमार भगौती, राम केदार, बृजेश सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।