Ambedkar Nagar News -वार्ड संख्या-06 गनपतपुर का होगा चतुर्दिक विकास-सभासद

संवाददाता- लालचन्द
जनपद-अम्बेडकरनगर के तहसील -आलापुर अन्तर्गत नवसृजित नगर पंचायत-जहांगीरगंज के वार्ड संख्या -06 गनपतपुर का अन्य वार्डों की तुलना में होगा चतुर्दिक विकास।

यह बातें आज ग्राम गनपतपुर दलित बस्ती में गुड्डू के घर से दक्षिण- पूर्व माइनर तक इंटरलॉकिंग कार्य की शुरुआत करते हुए सभासद सहरेआलम के द्वारा मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के बीच कहीं गयी।सभासद सहरेआलम द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को बहुत ही विश्वास के आश्वस्त किया गया कि वार्ड संख्या-06 गनपतपुर के कोने-कोने का विकास जैसे – प्रकाश व्यवस्था,अपशिष्ट जलनिकासी हेतु पक्की नालियों की व्यवस्था,साफ-सफाई की व्यवस्था,शासन-प्रशासन व नगर पंचायत-जहांगीरगंज कार्यालय तथा चेयरमैन श्रीमती सुनीता व चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील कुमार मौर्य जी के त्वरित सहयोग की बदौलत उपलब्ध हो सकने वाली समस्त सुविधाएं व व्यवस्थाएं आदि।
हमारे तरफ से सर्वजन समाज के प्रत्येक जरुरतमंद लोगों तक प्राथमिकता के आधार पर अवश्य पहुंचायी जाती रहेंगी।इस मौके पर प्रमुख रूप से शिवप्रसाद मिश्रा,गुड्डू मिश्रा,ममता,प्रमिला,दिलीप कुमार,जमील,सोनू,प्रीतम,विजय सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।




