Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज:  नगर पंचायत जहांगीरगंज अधिशासी अधिकारी के द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकरनगर जिले के थाना क्षेत्र जहांगीरगंज कस्बे में नगर पंचायत कर्मियों की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक किया। जागरूकता रैली को अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में नगर पंचायत कर्मियों के साथ-साथ नगर के सभी स्कूलों के शिक्षक एवं कर्मचारी भी शामिल रहे।

 

रैली जहांगीरगंज कस्बे से होते हुए माधवनगर मामपुर,नरियांव बावली चौक जगदीशपुर नेवारी दुराजपुर हेमराजपुर आदि दर्जनों स्थानों पर गई।

अम्बेडकर नगर न्यूज:  नगर पंचायत जहांगीरगंज अधिशासी अधिकारी के द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

 

 

रैली के दौरान नगर पंचायत कर्मी जगह जगह नुक्कड़ सभा के जरिए लोगों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में मतदान करने की अपील कर रहे थे। साथ ही साथ रैली में शामिल सभी कर्मचारी ‘पहले मतदान फिर जलपान 18 साल की उम्र कर ली पार, मिल गया वोट डालने का अधिकार, ‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’ जैसे तमाम मतदाता जागरूकता संबंधी नारे भी लगा रहे थे।

 

अम्बेडकर नगर न्यूज:  नगर पंचायत जहांगीरगंज अधिशासी अधिकारी के द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

 

रैली के दौरान जहांगीरगंज तिराहे पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व होता है। इसमें सभी को भारी संख्या में सम्मिलित होकर मतदान अवश्य करना चाहिए। जितना अधिक मतदान होता है ।उतना ही लोकतंत्र मजबूत होता है और एक मजबूत सरकार भी मिलती है। ऐसे में 3 मार्च को सभी को सारे काम छोड़ कर पहले मतदान करना चाहिए। उन्होंने सभी को मतदान की शपथ भी दिलाई।इस मौके पर
रैली में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री रामकेवल यादव लीलावती देवी के अलावा नगर पंचायत कर्मी सर्वेश यादव रिंकू दुबे लालचंद सुरजीत सिंह दिनेश कुमार मोहम्मद शोएब लालचन्द सहित नगर पंचायत जहांगीरगंज
के सफाई कर्मी व ऑफिस के कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स