Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : अथर्व पॉलीक्लिनिक के डॉक्टर के द्वारा महिला को गलत दवा से किया उपचार महिला की हालत गम्भीर सीएमओ ने छापा मारकर क्लीनिक को किया सीज

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जनपद केआलापुर तहसील क्षेत्र निकट अंतर्गत नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में सीएमओ एंव डिप्टी सीएमओ के साथ एसडीएम सीओ व थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर के नेतृत्व में गोपाल बाग में अथर्व पॉलीक्लिनिक को सीज किया गया। आपको बता दें कि पत्रकारों की बातचीत में सीएमओ ने बताया कि मोतीलाल पुत्र राम प्रसाद निवासी मल्लैया राजेसुलतानपुर 15 मार्च को अपनी पत्नी को दिखाने के लिए क्लीनिक पर आया था।

उसकी पत्नी के पेट में हल्का सा दर्द था। जो डॉक्टर ने दवा दिया दवा के उपरांत उसकी पत्नी को ब्लीडिंग की समस्या हो गई। जिसको पुनः दिखाने के लिए वह 17 मार्च को क्लीनिक पर आया तो डॉक्टर यशवंत यादव ने पत्नी को लेकर विजय मेडिकल सेंटर सिधारी गया ।जहां पर उसकी बच्चेदानी का ऑपरेशन कर दी स्थिति गंभीर होने पर वह श्यामसुंदर हॉस्पिटल वाराणसी में इमरजेंसी में शिफ्ट है। जिसके शिकायत पर जांच उपरांत पाया गया कि यशवंत यादव एक झोलाछाप डॉक्टर है और मौके पर हॉस्पिटल के ना कागज है और ना वह उपस्थित है हॉस्पिटल को अवैध मानते हुए शीज कर दिया गया है। मौके पर एक मरीज पाया गया जिसे एंबुलेंस के द्वारा सीएससी जहागीरगंज में शिफ्ट किया गया। उन्होंने लोगों को सलाह दिया है कि लोग विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाएं या सरकारी हॉस्पिटल में अच्छे डॉक्टर रहते हैं उनको दिखाएं। झोलाछाप डॉक्टर को दिखाने का अंजाम ऐसा ही होता है बाद में संबंधित डॉक्टर को कितना भी दंडित क्यों न किया जाए।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

अम्बेडकर नगर न्यूज : अथर्व पॉलीक्लिनिक के डॉक्टर के द्वारा महिला को गलत दवा से किया उपचार महिला की हालत गम्भीर सीएमओ ने छापा मारकर क्लीनिक को किया सीज

इसलिए सभी को अनुभवी डॉक्टर से सलाह के अनुसार ही दवा लेनी चाहिए‌। उन्होंने यह भी बताया कि हमारा प्रयास है कि अवैध हॉस्पिटल और झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स