Ambedkar Nagar News: सुरेंद्र शर्मा का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को भेजवाया पीएम हाउस

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले मे क्राइम इंटेलिजेंस डिटेक्टिव के प्रेसिडेंट सुरेन्द्र शर्मा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके शहजादपुर कार्यालय में कुर्सी पर पड़ा मिला।पुलिस की मौजूदगी में सुरेन्द्र शर्मा को जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के जफरपुर मुर्गजार निवासी सुरेंद्र शर्मा दोपहर बाद घर से अकबरपुर कार्यालय के लिए निकले।
जब शाम तक घर वापस नहीं आए घर वालों ने फोन किया तो उनका फोन नहीं उठा।परिजनों ने किसी अनहोनी आशंका के चलते उनके मित्रों को फोन किया तब भी उनका पता ना चला।इसीबीच रात्रि 11बजे उनके साथ काम करने वाली एक महिला का फोन आया कि सुरेन्द्र की तबीयत ज्यादा खराब है।
परिजन व गांववासी जब पुलिस के साथ पहुँचे तो दरवाजा बंद था।दरवाजा खोलने पर उनका शरीर कुर्सी पर सोने की मुद्रा में मिला।मेज पर तीन गिलास और बिस्कुट रखा गया था।हाथ मे झाड़ू थी।परिजन पुलिस की मौजूदगी में सुरेन्द्र को जिला अस्पताल ले गये जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।अब इनकी मौत कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता लगेगा।गौरतलब है कि सुरेंद्र शर्मा शहजादपुर में क्राइम इंटेलीजेंस डिटेक्टिव नाम से एक कार्यालय खोल रखा था।मृतक सुरेन्द्र शर्मा के भतीजे कुलदीप शर्मा ने अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली पुलिस को हत्या की तहरीर दिया है।