अम्बेडकर नगर न्यूज : विधान परिषद चुनाव की तैयारी में जुटे सपा पार्टी के दिग्गज

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के आलापुर विधानसभा क्षेत्र निकट थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर बाजार में समाजवादी पार्टी से गोरखपुर फैजाबाद स्नातक विधान परिषद के प्रत्याशी को जिताने के लिए हुई बैठक।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टांडा के सपा विधायक राममूर्ति बर्मा ने कहा कि फैजाबाद गोरखपुर से स्नातक प्रत्याशी हैं उनके नाम के सामने एक लिखकर मतदान करते हुए जिताने का कार्य करें साथी ही समाजवादी पार्टी को मजबूत करें उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी करुणा कान्त मौर्य की भारी जीत हो रही हैं। सिर्फ आप लोगों के सहयोग चाहिए। की बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एवं क्षेत्रीय विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि आरक्षण को खत्म करने में जुटे हुए हैं। प्रदेश एवं केंद्र की सरकार को उन्हें उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि आप लोग फैजाबाद गोरखपुर स्नातक प्रत्याशी करुणा कांत मौर्य को एक लिखकर भारी मतों से जिताने का कार्य करें जिससे गरीबों और मजदूरों की मदद हो सके वहीं उन्होंने कहा कि आज गरीब किसान मजदूर नौजवान बेरोजगार सभी लोग परेशान हैं ।
कार्यक्रम में राहुल पांडेय ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर आज अपने सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में हुए शामिल। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष रामशकल यादव ब्लाक प्रमुख विकास यादव जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्ना सादात अंसारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र यादव सपा नेता रामचन्द्र वर्मा रामप्यारे निषाद सुरेन्द्र नाथ वर्मा कृष्णकुमार पांडेय विजय कुमार सिंह बीके सिंह बच्चू लाल सोनकर श्रीराम मौर्य बांकेलाल गौतम प्रेम सागर प्रजापति राजेंद्र प्रसाद दाढ़ी गोविंद कुमार रमेश कुमार भीम सिंह सहित बड़ी संख्या मे पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।