अम्बेडकर नगर न्यूज सपा पार्टी प्रबुद्ध वर्ग का एक सम्मेलन आयोजित मुख्यअतिथि पार्टी के प्रत्याशी पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर जिले के तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत निकासपुर में अंजलि जनसेवा केंद्र के संचालक बृजेश तिवारी और प्रधान निकस पुर के देखरेख में प्रबुद्ध वर्ग का एक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधान रामजी तिवारी ने किया । सम्मेलन में हजारों प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने शिरकत किया सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी त्रिभुवनदत्त रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव योगेंद्रनाथ त्रिपाठी रहे ।
सम्मेलन में पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त ने प्रबुद्ध वर्ग से समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया तथा प्रबुद्ध वर्ग के मान सम्मान के प्रति हमेशा उपस्थित रहने की बात कही । इस मौके पर प्रदेश सचिव योगेंद्रनाथ त्रिपाठी ने प्रबुद्ध वर्ग से समाजवादी पार्टी के पक्ष में अपना आशीर्वाद देने की प्रार्थना की जिससे उत्तर प्रदेश की बागडोर सर्व समाज के लोकप्रिय नेता अखिलेश यादव को दी जा सके । उन्होंने आने वाले 3 मार्च को साइकिल की बटन दबाने का अनुरोध किया और प्रबुद्ध वर्ग के मान सम्मान के लिए हमेशा सजग रहने की बात कही ।
सम्मेलन में रामसूरत तिवारी उमेश तिवारी बृजेश तिवारी रुदल तिवारी सहित सैकड़ों प्रबुद्ध वर्ग के आदि लोग मौजूद रहे।