अम्बेडकर नगर न्यूजः स्मार्टफोन व टैबलेट के माध्यम से शिक्षा जगत में महत्त्वपूर्ण बदलाव

संवाददाता पंंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले मे स्मार्टफोन एवं टैबलेट के माध्यम से शिक्षा जगत में महत्त्वपूर्ण बदलाव आया है कोरोना काल मे टेबलेट व स्मार्ट फोन के सदुपयोग से छात्र छात्राएें टेक्निकल शिक्षा ।के साथ उच्चशिक्षा हासिल कर सकते है। आपको बता दे कि विकास खण्ड़ जहाँगीरंज अन्तर्गत महर्षि योगिराज देवरहा बाबा पीजी कॉलेज तेन्दुआई कला में प्राचार्य डॉ दिलीप शुक्ला मुख्यमंत्री द्वारा राजधानी लखनऊ में हजारों छात्र छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम को टी बी पर लाइव के माध्यम से दिखाने के बाद छात्र-छात्राओं से कही। श्री सिंह ने कहा कि स्मार्टफोन व टेबलेट के माध्यम से छात्र-छात्राएं मेहनत व लगन शील छात्र-छात्राओ को स्मार्ट फोन मील का पत्थर साबित होगा ।
इस मौके पर पी जी कालेज के शिक्षक रमेश कुमार मिश्र, डॉ अनिल मिश्र, बृजभान पाण्डे, इंद्रजीत शुक्ला, सन्दीप गोंड़, शैलेश उपाध्याय, अनिल उपाध्याय, रणंजय सिंह, अजीत मिश्र, लालमणि मौर्य, रामसुमिरन यादव, प्रीती, इन्दुकला, सर्वेश मिश्रा, आरती उपाध्याय, राहुल मिश्र, शिवकुमार वर्मा सहित बडी़ संख्या मे छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।