अम्बेडकर नगर न्यूजः श्रीमद् भागवत कथा हुआ आयोजन व मां दुर्गा मूर्ति स्थापना ग्राम सभा बुढ़नपुर

संवाददाता अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर जिले के बुढ़नपुर ग्राम सभा तहसील अकबरपुर के अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा एवं मां दुर्गा मूर्ति का स्थापना घनश्याम अग्रहरि के द्वारा किया जा रहा है ।और वही उपस्थित समस्त ग्रामीण वासी की अनुपम कृपा से दुर्गा माता की मूर्ति का स्थापना किया जा रहा है। मूर्ति स्थापना संपूर्ण विधि विधान के द्वारा आचार्य रवि कांत मिश्रा और रमेश महाराज और कथावाचक लक्ष्मण दास महाराज के द्वारा संपूर्ण विधि विधान से किया जा रहा है
और वही पवन मूर्ति स्थापना पर समस्त ग्रामीण ग्रामीण वासी ।इस मौके पर संजय अग्रहरीप्रदीप अग्रहरि सतीश अग्रहरि उमेश अग्रहरी कृष्ण अग्रहरी राधेश्याम अग्रहरी और दुर्गेश अग्रहरी कुर्की मंडल उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी और tv1 इंडिया न्यूज़ ब्यूरो चीफ और लोहिया भूमि दैनिक पेपर जिला संवाददाता और भारतीय जीवन बीमा निगम अ. न.।
वही उपस्थित क्षेत्र वासियों ग्राम वासी श्रीमद् भागवत कथा का महाराज के मुख से प्रवचनो का ध्यान पूर्वक सुने कथा को सुनकर लोग ग्रहण कर आनंदित हुए सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।




