Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल हीड़ीपकड़िया व बलईपुर पर नहीं आते वरिष्ठ डॉक्टर निर्वेश गिरी सप्ताह भर फार्मासिस्ट करते हैं इलाज मरीज परेशान

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जिले तहसील भीटी अन्तर्गत राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय गांव हीडी़पकड़िया एवं अस्पताल मौजूदा समय में चल रहा है गांव बलईपुर ब्लाक कटेहरी में । नहीं आते वरिष्ठ डॉक्टर निर्वेश गिरी।फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहे अस्पताल, मरीजों का नहीं हो पा रहा समुचित इलाज। पुरा सप्ताह ही फार्मासिस्ट के भरोसे अस्पताल रहता है।अस्पताल पर फार्मासिस्ट ही इलाज करते हैं।

Ambedkar Nagar News Senior doctor Nirvesh Giri does not come to the government homeopathic hospital Heedipakdiya and Balaipur, pharmacists treat patients throughout the week, patients are upset

आपको बता दें कि फार्मासिस्ट से जानकारी लेने पर मालूम हुआ कि डाक्टर साहब का यहां के अतरिक्त अन्य जगहों पर भी डियूटी करते हैं परन्तु परताल में जानकारी मिली की न तो इस अस्पताल पर आते हैं और न ही अन्य जगहों पर जाते हैं ।मौसमी बीमारियों की वजह से होम्योपैथिक चिकित्सालय में मरीजों की संख्या दिन -प्रतिदिन बढ़ने लगी है लेकिन डॉक्टर यहां वहां का हवाला देकर कभी समय से नहीं आते हैं एवं स्टॉफ न तो कभी समय से आते हैं और न ही समय से अस्पताल को खोलते है न नहीं सही से इलाज करते हैं। डी एच एम ओ अधिकारी के चाहेते वरिष्ठ डॉक्टर पर मेहरबान है इस राजकीय होम्योपैथीक चिकित्सालय पर, पद पर कार्यरत हैं वरिष्ठ डॉक्टर निर्वेश गिरी। लेकिन नहीं आते हैं अस्पताल पर डाक्टर ऐसे में मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। यहां पूरे सप्ताह फार्मासिस्ट इलाज करते हैं। वरिष्ठ डॉक्टर के न होने से मरीजों को परेशानी होती है। गंभीर रोग के इलाज के लिए उन्हें दूसरे अस्पताल की ओर रुख करना पड़ता है। या फिर एलोपैथ का सहारा लेना पड़ता है।गांव राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय हीडी़पकड़िया, ब्लाक भीटी एवं मौजूदा समय में चल रहा है अस्पताल गांव बलईपुर ब्लाक कटेहरी अम्बेडकर नगर में होम्योपैथिक चिकित्सालय संचालित है। लेकिन, यहां स्थायी वरिष्ठ डॉक्टर निर्वेश गिरी की तैनाती है Iनही आते अस्पताल पर वरिष्ठ डॉक्टर मजबूरी में फार्मासिस्ट से दवा लेनी पड़ती है। यहां इस अस्पताल पर कई महिना एवं सप्ताह बीत जाता है लेकिन नहीं आते वरिष्ठ डॉक्टर रोज प्रति दिन फार्मासिस्ट ही इलाज करते हैं। कभी-कभी दुसरी जगह जाना पड़ता हैं इलाज के लिए।

Ambedkar Nagar News Senior doctor Nirvesh Giri does not come to the government homeopathic hospital Heedipakdiya and Balaipur, pharmacists treat patients throughout the week, patients are upset

राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय हीडी़पकड़िया एवं बलईपुर में अस्पताल वरिष्ठ डॉक्टर निर्वेश गिरी की मनमानी से बेहाल हो गया है। मरीज बेबस हैं। अस्पताल में सुविधाएं भी नदारद हैं। हालत यह है कि मरीजों को निजी अस्पतालों की सेवाएं लेना पड़ रही हैं जिससे मरीजों को आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है। वरिष्ठ डॉक्टर की लापरवाही से लोगों में आक्रोश है। अस्पताल में डॉक्टर कब आते हैं और कब चले जाते हैं इसका पता ही नहीं चलता। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय हीडी़पकड़िया एवं बलईपुर अम्बेडकर नगर में तैनात चिकित्सकों की लापरवाही से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि चिकित्सक समय से अस्पताल नहीं आते हैं। जिसके कारण मरीज परेशान होते है और हकीम या निजी अस्पताल में उपचार कराने के लिए जाते है। ऐसे में गरीब तबके के मरीज भगवान भरोसे डाक्टर के इंतजार में बैठे रहते हैं। क्षेत्र के लोगों ने चिकित्सक के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की हैं।Ambedkar Nagar News Senior doctor Nirvesh Giri does not come to the government homeopathic hospital Heedipakdiya and Balaipur, pharmacists treat patients throughout the week, patients are upset

इस अस्पताल के बारे मे जानकारी लेना चाहा फोन पर तो डी एच एम ओ अधिकारी ने बताया कि हमारा इस जिले से तबादला हो गया और फोन को काट दिए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स