अम्बेडकर नगर न्यूज : ठंड में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी की झलक देखी

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जनपद के विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत क्षेत्र पंचायत देवरियालाला के सदस्य आशीष यादव ने सैकड़ों गरीब, विकलांग एवं असहायों को कंबल वितरित किया कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी देखी गई ।
क्षेत्र पंचायत सदस्य देवरियालाला रामआशीष यादव ने मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ सपा नेता नुरुल हसन,बिट्टू यादव एवं वन दरोगा दुर्गेश श्रीवास्तव की मौजूदगी में सैकड़ो गरीब लोगों को कम्बल वितरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा सपा नेता मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी ने किया जबकि संचालन विजय प्रताप यादव उर्फ साधू ने किया कार्यक्रम में कुल111 गरीब, असहाय, विकलांग को अच्छे किस्म के कंबल वितरित किए गए। क्षेत्र पंचायत सदस्य रामाशीष यादव द्वारा गांव में कंबल वितरण करने पर ग्रामीणों ने प्रशंसा की है ।ठंड में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी की झलक देखी गई ।
इस मौके पर फेरू,मुस्ताक,सुधीर श्रीवास्तव, गयादीन, जयराम, धर्मेंद्र, हरिराम, ज्ञानचंद, सुशील श्रीवास्तव, लतीफ, मैनुद्दीन, जमुरता देवी, उर्मिला देवी, सितारा, श्याम दुलारी, कुसुम, कवलपत्ती सहित कुल 111 गरीबों को कंबल वितरित किया गया । मौके पर मोहम्मद तारिक सिद्दीकी ,अजय कुमार,सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ठंड में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। सपा नेता समाजसेवी नूरूल हसन ने कहा कि गरीबों की मदद करना पुनीत कार्य है क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा हर वर्ष इसी तरह गरीबों में कंबल वितरण किया गया।