Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : शंकर पुर वर्जी आवास मामले सचिव ने अपात्रों को नोटिस देने में फिर वर्ती लापरवाही

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जनपद के विकास खंण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत शंकरपुर वर्जी में सचिव अरूण कुमार की मनमानी से अपात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास वितरित कर प्रथम किस्त जारी कर दी गई थी जिसमें शिकायकर्ता द्वारा कई बार शिकायत की गई उसके बाद भी सचिव अरूण कुमार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई ।अम्बेडकर नगर न्यूज : शंकर पुर वर्जी आवास मामले सचिव ने अपात्रों को नोटिस देने में फिर वर्ती लापरवाही

मालूम हो शिकायतकर्ता ने मामले की सुचना मुख्यमंत्री कार्यालय अवगत कराया जहां मुख्यमंत्री कार्यालय उप सचिव अजय कुमार ओझा जी द्वारा मामले को संज्ञान लेते हुए उपसचिव ने आख्या मांगी । जिसपर जेई एमआई राजेन्द्र यादव द्वारा आख्या प्रेषित की गई कि गुड्डी पत्नी विनोद पुष्पा पत्नी मोलई अनीता पत्नी भोला आवास हेतु अपात्र पाए गए जिनको प्रथम किस्त जारी की गयी है खाते पर रोक लगा दी गई है जिसकी रिकबरी करवाकर शासन को पैसा वापस करा दिया जाएगा । उपरोक्त प्रकरण को जानने के बाद भी भ्रष्टाचार में संलिप्त सचिव अरूण कुमार विपक्षियों के प्रभाव में आकर सचिव अपात्रों को बचाने में लगा रहा फिर प्रार्थी ने उच्चाधिकारियों समेत समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित करवाया जिसको संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक से दिनांक विगत 25 अप्रैल को जांच करवाएं जिसमें तीनों लाभार्थी अपात्र पाए गए हैं जिनकी धन की रिकवरी तीन दिन में कराकर नोडल खाते में जमा कराने के लिए आदेशित किए हैं सचिव अरूण कुमार पर निलंबन की तलवार लटकी हुई है विभाग सचिव अरूण कुमार के किए गए अवैध कार्यो की लीपापोती तथा बचाने में लगा हुआ है।

 

अम्बेडकर नगर न्यूज : शंकर पुर वर्जी आवास मामले सचिव ने अपात्रों को नोटिस देने में फिर वर्ती लापरवाहीइस प्रकरण में खंण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा ने बताया कि मामले में नोटिस जारी कर दी गई संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही होगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स