Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : विद्यालय के बच्चो ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली 

संवाददाता पंकजकुमार

अंबेडकरनगर जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र मे मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर जन जागरण किया गया। कंपोजिड विद्यालय शिवराज पट्टी के छात्र-छात्राओं द्वारा संयुक्त रुप से निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली को प्रधानाचार्य प्रणय पुष्प पाण्डेय सहायक अध्यापक पिंटू एवं जयशंकर शिक्षामित्र मंजू सिंह आगनबाडी सीता मौर्या मंजू पाण्डेय शिवराज पट्टी ग्राम प्रधान लालता प्रसाद वर्मा प्रतिनिधि विराट मौर्या खुद पद मार्च कर लोगों को जागरूक किया। रैली स्कूल परिसर से निकलकर शिवराज पट्टी गदाईपुर टिकोरिया बुजुर्ग बालीपुर गांव होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में समापन किया गया।

 

 

शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने की गरज से निकाली गई रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए बैंड बाजे की धुन पर गीत भी गाए गए ।बाद में प्रधान एवं प्रधानाचार्य एवं शिक्षा मित्र आंगनबाड़ी महिलाओं ने भी मतदाता जागरूकता रैली निकाली जिसमें लोकतंत्र की मजबूती के लिए लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। ग्राम प्रधान लालता प्रसाद वर्मा एवं प्रधानाचार्य प्रणव पुष्प पाण्डेय ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि छात्राएं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन युक्त तख्ती बैनर अपने हाथों में लेकर चलीं। रैली में छात्राएं देश का भाग्य विधाता बने आप मतदाता सबसे बड़ा दान मतदान धनबल जनबल बुद्धि अपार मतदान बिना सब बेकार बूथ तक जाना है हमने यही ठाना है। भाई बहना मानो मेरा कहना वोट का अधिकार है हम सबका गहना। करे राष्ट्र का जो उत्थान करें उसी को हम मतदान। सुखी जीवन के रास्ते सामाजिक सरोकार के वास्ते। छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान। घर-घर साक्षरता ले जाएंगे मतदाता जागरूक बनाएंगे के नारे तख्तियों से दर्शाए। और वही कहा कि जिन युवक और युवतियों की 18 वर्ष कि आयु पूरी हो चुकी है वह लोग मतदान जरूर करें।

 

 

अम्बेडकर नगर न्यूज : विद्यालय के बच्चो ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली 

इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रणय पुष्प पाण्डेय
सहायक अध्यापक पिंटू एवं जयशंकर
शिक्षामित्र मंजू सिंह
आगनबाडी सीता मौर्या मंजू पाण्डेय
शिवराज पट्टी ग्राम प्रधान लालता प्रसाद वर्मा
प्रतिनिधि विराट मौर्या विद्यालय के अध्यापक छात्र छात्रा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स