Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूजः बशारत बाबा के सज्जादा नशीन ने अस्ताना आलिया पर बेसहारा गरीब लोगों में कंबल वितरण किये

संवाददाता अम्बेडकर नगर

अंबेडकर नगर जिले के थाना बसखारी अन्तर्गत किछौछा वैभव हमें चाहिए के मजबूर बेसहारा लोगों को किसी ना किसी प्रकार से उनको सहायता देने का काम करना चाहिए यही इंसानियत और इंसानियत का कर्तव्य होता है। आपको बता दे कि किछौछा दरगाह शरीफ में स्थित बशारत बाबा के सज्जादा नशीन ने अस्ताना आलिया पर बेसहारा गरीब लोगों में कंबल वितरण किया।

 

सूफी मसूद कैंसर ने कहा कि हम 11 वर्षों से लगातार लोगों में कंबल का वितरण कर रहे हैं और इस वर्ष भी ग्यारह सौ कंबल का वितरण किया जाएगा।

 

अम्बेडकर नगर न्यूजः बशारत बाबा के सज्जादा नशीन ने अस्ताना आलिया पर बेसहारा गरीब लोगों में कंबल वितरण कियेइस मौके पर मुख्य रुप से रईस नेता अबरार हुसैन मुस्ताक मुजाविर सईद मिजवीर सहित स्थानीय लोगों ने इस मौके पर भागीदारी की तथा सज्जादा नशीन के कंबल वितरण के लिए धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स