Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूजः श्री लल्लन जी ब्रह्मचारी महाराज के जन्मशती के अवसर पर रूद्र महायज्ञ का किया गया आयोजन

संवाददाता पंंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जिले के विकासखण्ड़ जहाँगीरंज अनतर्गत पूर्वांचल की महान तपोभूमि श्री लल्लन जी ब्रह्मचारी महाराज के जन्मशती के अवसर पर उनके इन्दौरपुर ऊर्फ घिनहांपुर स्थित मुमुक्षु आश्रम थान्हेश्वरम पर रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है ।

 

अम्बेडकर नगर न्यूजः श्री लल्लन जी ब्रह्मचारी महाराज के जन्मशती के अवसर पर रूद्र महायज्ञ का किया गया आयोजनआपको बता दे कि रुद्र महायज्ञ के संयोजक ब्रह्मचारी बाबा की कुटिया के महन्त सत्यव्रत महाराज हैं । नौ दिवसीय चलने वाले महायज्ञ से पूरा वातावरण आध्यात्मिक और भक्तिमय हो गया है। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ब्राह्मणों ने मंत्रों का उच्चारण कर और यज्ञ में आहुतियां डालकर देवताओं का आह्वान कर रहे हैं ।

 

अम्बेडकर नगर न्यूजः श्री लल्लन जी ब्रह्मचारी महाराज के जन्मशती के अवसर पर रूद्र महायज्ञ का किया गया आयोजनइस मौके पर बडी़ संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा प्रतिदिन कर अपने को धन्य कर रहे हैं ।आगामी गुरुवार को महा यज्ञ की समाप्ति पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स