Pratapgarh News: विदा हुई मां दुर्गा खूब उड़ा अबीर गुलाल.

रिपोर्ट आशुतोष तिवारी
नौ दिन तक मां दुर्गा के विविध स्वरूपों का पूजन अर्चन करने के बाद रविवार सोमवार को विजयदशमी के पावन पर्व पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते अबीर गुलाल उड़ाते मां का बखान करते भक्ति गीतों के बीच क्षेत्र के सई नदी राम घाट स्थित जामताली में कृत्रिम तालाब में 1 दर्जन से अधिक दुर्गा प्रतिमाओं का भव्य विसर्जन किया गया। इस दौरान मां के जयकारे से क्षेत्र गूंज उठा।
पट्टी तहसील क्षेत्र के आसपास नवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य दुर्गा प्रतिमा वह पांडाल सजाए गए थे नौ दिनों तक क्षेत्र में देवी जागरण झांकी भक्ति गीतों की भक्ति वर्षा होती रही सोमवार मंगलवार की शाम विजयदशमी के पावन पर्व पर देवी पांडालो से मां की भव्य झांकी निकाली गई गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते अबीर गुलाल उड़ाते मां का जयकारा लगाते भारी उत्साह के साथ भक्तगण नाचते गाते जामताली रामघाट पहुंचे और वहां पर विधिवत पूजन अर्चन आरती उतारकर कृत्रिम तालाब में मां के प्रतिमा का भव्य विसर्जन किया गया। इस अवसर पर नव दुर्गा पूजा समिति आशापुर , उडैयाडीह बाजार, गजरिया, दोनई,सरखेल नंदईपुर,शेषपुर, सहित एक दर्जन से अधिक दुर्गा प्रतिमाओं का भव्य विसर्जन किया। गया इस दौरान मां के जयकारे से क्षेत्र गूंज उठा। व्यवस्था में पुलिस विभाग के कर्मचारी राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे ।