Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkar Nagar News – अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील कुमार मौर्य का क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण तेज

‌‌संवाददाता – लालचन्द

जनपद-अम्बेडकरनगर के तहसील आलापुर-अन्तर्गत आदर्श नगर पंचायत-जहांगीरगंज के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील कुमार मौर्य द्वारा नगर परिक्षेत्र के दर्जनों से अधिक स्थानों पर साफ-सफाई व्यवस्था,पेयजल जलआपूर्ति व्यवस्था,डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य की व्यवस्था,नाला – नाली,आर.सी.सी. व इंटरलिंकिंग मार्ग निर्माण की व्यवस्था,प्रकाश व्यवस्था आदि जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यों की उत्तम व्यवस्था व गुणवत्ता को ध्यान में रखकर जगह -जगह आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण करने का काम तेज कर दिया गया है।

Ambedkar Nagar News - President representative Sunil Kumar Maurya intensifies surprise inspection in the areaजिसकी सूचना प्राप्त होते ही नगर पंचायत-जहांगीरगंज परिक्षेत्र के विभिन्न विभागों के कर्मचारी व विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों से सम्बन्धित ठेकेदार आदि सम्बन्धित लोग अपने -अपने कार्य स्थलों पर पूरी मुस्तैदी व सतर्कता के साथ जगह-जगह तैनात व आवश्यकतानुसार भ्रमणशील नजर आ रहे हैं।

Ambedkar Nagar News - President representative Sunil Kumar Maurya intensifies surprise inspection in the areaउपरोक्त आकस्मिक निरीक्षण के सम्बन्ध में अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील कुमार मौर्य से दूरभाष पर वार्ता के दौरान अवगत कराया गया कि नगर पंचायत-जहांगीरगंज परिक्षेत्र के कोने-कोने को स्वच्छ,स्वस्थ, समृद्ध,सुन्दर व विकसित बनाने के लिए हमारी तरफ से जलनिकासी हेतु नाले व नालियों के निमार्ण का कार्य,उत्तम आवागमन हेतु जगह – जगह आर.सी.सी. व इंटरलिंकिंग मार्ग के निर्माण का कार्य,पेयजलापूर्ति हेतु जगह- जगह पाइप लाइनों के विस्तारीकरण का कार्य,अत्याधुनिक बारात घर बनवाने का कार्य,बेहतर प्रकाश व्यवस्था हेतु अत्याधुनिक संसाधनों की व्यवस्था का कार्य,नगर क्षेत्र में बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था का कार्य सहित जनकल्याणकारी अनेकानेक कार्य जगह-जगह तेज कर व करवा दिया गया है। उपरोक्त सभी सम्बन्धित कार्यों में किसी भी कार्य स्थल से गुणवत्ता आदि के सम्बन्ध में कोई शिकायत प्राप्त न हो,इसी को ध्यान में रखकर जगह- जगह खुद स्थलीय निरीक्षण करने का कार्य किया जा रहा है। हमारी तरफ से कुछ कार्य स्थलों से सम्बन्धित लोगों को अपने -अपने कार्य स्थलों से कुछ सुधार करने हेतु स्पष्ट रूप से सचेत भी किया जा रहा है।जिसका असर नगर पंचायत-जहांगीरगंज परिक्षेत्र के सम्मानित आम जनमानस के साथ ही साथ दूरदराज के क्षेत्रीय व निकटवर्ती जनपद वासियों को भी निकट भविष्य में ही स्पष्ट रूप से देखने के लिए अवश्य मिलेगा व हमारे कार्यकाल के अन्तिम दिनों तक भी लगातार मिलता ही रहेगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स