Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkar Nagar News: ब्लाक रामनगर के ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी विकास यादव के जीत पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने उनके आवास पर किया जोरदार स्वागत 

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकरनगर जिले के समाजवादी पार्टी के ब्लाक रामनगर के ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी विकास यादव ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की उनकी जीत पर सपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई और पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर खुशी का इजहार किया।
प्राप्त विवरण के अनुसार समाजवादी पार्टी के समर्थित ब्लाक रामनगर के उम्मीदवार विकास यादव ने भाजपा उम्मीदवार रामधारी यादव को हराकर रामनगर ब्लाक प्रमुख कुर्सी पर जीत दर्ज की है ।

अंबेडकर नगर जिले में सबसे कम उम्र के ब्लाक प्रमुख चुने गए विकास यादव ब्लाक प्रमुख के चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद सर्वप्रथम अपने निवास स्थान न्यूरी पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं शुभचिंतकों मित्रों ने विकास यादव को माला पहनाकर स्वागत किया उसके बाद विकास यादव ने पूर्वांचल की प्रसिद्ध तपोस्थली बाबा गोविंद साहब की समाधि पर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया उसके उपरांत अपने पिता एवं बाबा बिहारी लाल स्मारक महाविद्यालय के संस्थापक विकास पुरुष जय प्रकाश यादव की समाधि स्थल पर जाकर नमन किया उनकी समाधि पर माल्यार्पण करके आशीर्वाद लिया नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख विकास यादव ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जीत सभी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है ।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व सांसद पूर्व विधायक त्रिभुवन दत्त समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम शकल यादव सदस्य विधान परिषद हीरालाल यादव, जिला महासचिव मुजीब अहमद युवा सपा नेता राहुल दत्त ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बलिराम गौतम विधानसभा अध्यक्ष आलापुर भीम लाल कनौजिया सदस्य जिला पंचायत अश्वनी यादव पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा शमशाद फारूकी विधानसभा उपाध्यक्ष शकील फारूकी सपा नेता इंतखाब आलम बीडीसी फैज फारूकी बीडीसी प्रतिनिधि मोहम्मद आकिव फारुकी युवा सपा नेता आनंद यादव अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जगन्नाथ कनौजिया बिहारी लाल स्मारक महाविद्यालय प्रबंधक वेद प्रकाश गोपाल घनश्याम यादव सहित अनेक कार्यकर्ता सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स