अम्बेडकर नगर न्यूज: थाना दिवस के अवसर पर डीएम व एसपी ने फरियादियों की सुनी समस्या

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जनपद के थाना दिवस के मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जहांगीरगंज व राजेसुल्तानपुर थाने में की जनसुनवाई कुछ मामलों में हुई त्वरित कार्यवाही फरियादियों की लगी रही भीड़ ।
आपको बता दें कि जहांगीरगंज थाने में उमड़े फरियादियों की व्यथा सुनने के उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक राजेसुलतानपुर थाने मे आयोजित थाना दिवस में भी फरियादियों की फरियाद सुनने पहुंचे । जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक अजीत सिन्हा ने जहांगीरगंज थाने में जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को निश्चित समय अवधि के भीतर फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण करने का निर्देश दिया ।
उपजिलाधिकारी सौरभ शुक्ला थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव उपनिरीक्षक विनयसिंह, खंडविकास अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा समेत सभी स्थानीय राजस्व एवं पुलिसकर्मी दोनों थानों पर मौजूद रहे ।राजेसुल्तानपुर में कुल प्राप्त 15 शिकायतों में से तीन शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।