अम्बेडकर नगर न्यूज शासन के निर्देश पर त्योहार को लेकर विभिन्न बाजारों में मीट की दुकान दुकानदारों को बंद करने को दी हिदायत डाक्टर

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले में थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत विभिन्न बाजारों में शासन के निर्देश पर मीट की दुकानें बंद रही। शासन के निर्देश पर मीट की दुकानें बंद कराने के पुलिस प्रशासन के साथ राजकीय पशु चिकित्सालय तेंदुआई कला के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रवींद्र कुमार चक्रवर्ती,फार्मासिस्ट गुलाबचंद्र सोनी, चंद्रप्रताप सिंह, संतोष कुमार यादव ने बाजारों में पहुंचकर मीट का व्यापार करने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए पूरी तरह से दुकान बंद रखने का आदेश दिया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रवींद्र कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति मीट की दुकान खोलकर मीट बेंचते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बता दें शासन ने एक आदेश जारी कर महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, शिवरात्रि पर्व तथा साधु टी एल वासवानी के जयंती पर समस्त उत्तर प्रदेश में मीट की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया है।