Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूजः श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भक्तों ने लगाए भक्ति सागर के लहर में गोते व डुबकी भक्तों के मन को मोहे कथा व्यास

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकर नगर जिले के रामनगर विकासखंड क्षेत्र के पंचायत ग्राम रामपुर इंडी पिंडी पर चल रहीसंगीतमय श्रीमद्भागवतकथापर प्रकाश डालते हुए निरूपण करते हुए। श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन यज्ञ आचार्य बागीश त्रिपाठी एवं प्रसिद्ध कथा व वाचक विष्णु प्रसाद त्रिपाठी ने श्री कृष्ण जीवन प्रसंग को भावपूर्ण कथा सुनाते हुए। कहा कि, यह हमें राधा जी से प्रेरणा लेनी चाहिए ।

 

अम्बेडकर नगर न्यूजः श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भक्तों ने लगाए भक्ति सागर के लहर में गोते व डुबकी भक्तों के मन को मोहे कथा व्यासजो लोग प्रभु कृष्ण की भक्ति सच्चे मन से करते हैं उनका जीवन सुखमय और मर्यादित बना रहता है कलयुग में भागवत नाम का विशेष महत्व है यज्ञों का बहुत शुभ फल प्राप्त होता है । आचार्य विष्णु प्रशाद बाबा ने कहा कि प्रभु कन्हैया जी काऔर भक्त का गहरा संबंध है। असुरों का संहार कर एवं असत्य पर सत्य की विजय के बाद उनके वृंदावन धाम आगमन पर पूरे राज्य को दीपों दीपों से सजा कर दीप उत्सव करके उल्लास मनाया गया था और स्वागत किया गया था ।

 

अम्बेडकर नगर न्यूजः श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भक्तों ने लगाए भक्ति सागर के लहर में गोते व डुबकी भक्तों के मन को मोहे कथा व्यासअतः मनुष्य को चाहिए अपने अंतह और बाह् जगत को आलोकित कर अंधकार रूपी सभी बुराइयों को दूर भगाएं । मर्मज्ञ कथा वाचक ने प्रभु कृष्ण जी का वर्णन करते हुए गुरुकुल शिक्षा पद्धति के महत्व को रेखांकित किया। इस मौके पर सीताराम पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, मनोज शर्मा, जयप्रकाश शर्मा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स