Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूजःएनसीसी दिवस पर विद्यालय परिसर मे छात्र छात्राओं ने सैकड़ों पौधों का किया रोपित 

संवाददाता पंंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहाँगीरंज अन्तर्गत पौधरोपण कर एक तरफ जहां धरती को हराभरा किया जा सकता है तो वही पौधों की मनुष्य जीवन मे बहुत बड़ी उपयोगिता है पौधों के सहारे ही मनुष्य जीवन सम्भव है। उक्त बातें यनसीसी कैडेट के 99 बटालियन कैडेटों को यनसीसी दिवस के अवसर पर सूबेदार विष्णु बसन्त थापा ने चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कालेज पूरनपुर में कही जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में हवलदार हरिकेश यादव मौजूद रहे ।

 

 

आपको बता दे कि यनसीसी दिवस पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सैकड़ों पौधों का रोपित किया और धरती को हरा भरा रखने का संकल्प लिया ।

 

अम्बेडकर नगर न्यूजःयनसीसी दिवस पर विद्यालय परिसर मे छात्र छात्राओं ने सैकड़ों पौधों का किया रोपित एनसीसी कैडर कैम्प में राष्ट्रीयता, देशप्रेम सामाजिक गतिविधियों के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय में कैम्प चल रहा था ।इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ श्रीमाती सुषमा सिंह के साथ शिक्षिका अर्चना त्रिपाठी, शिक्षक सत्येन्द्र सिंह, रणजीत पाण्डे, ज्ञानेन्द्र सिंह,आदि सहित विद्यालय के अध्यापक व छात्र छात्रा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स