अम्बेडकर नगर न्यूज : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश कमेटी किया घोषित

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले मे
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने प्रदेश कमेटी घोषित करते हुए
नेवरी अंबेडकरनगर के वरिष्ठ नेता व अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष शमशाद फारूकी को प्रदेश सचिव बनाया है ।शमशाद फारूकी के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की टीम जोश एवं उत्साह के साथ काफी सक्रिय हो गई है। प्रदेश सचिव ने कहा कि वह गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को कामयाब बनाने के लिए सहयोग एवं समर्थन की अपील करेंगे।

शमशाद फारूकी को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर अंबेडकरनगर की सपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया ।इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी मास्टर ज़ैद फारुकी क्षेत्र पंचायत सदस्य फैज फारुकी सुफियान फारुकी जगन्नाथ कनौजिया क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आकिब फारूकी आदि गणमान्य लोगों ने बधाई दी।





