अम्बेडकर नगर न्यूज : घरों में मीटर लगा लाइट का कनेक्शन चालू नहीं विजली बिल आया 40 से 50 हजार रुपये राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत वासी परेशान
संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर जनपद के राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत लोहिया नगर में अजीबोगरीब मामला सामने प्रकाश में आया । जहां राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत हर घर विद्युत पहुंचाने का कार्य जोरों पर चल रहा था उसी क्रम में राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत अंतर्गत लोहिया नगर में भी कार्य तेजी से हुआ विद्युत के पोल लगे लाइट के तार लगाए गए घरों में मीटर लगाए गए। किंतु दुर्भाग्य यह रहा की लाइट का कनेक्शन चालू नहीं हो पाया बिजली विभाग के आला अधिकारी के द्वारा किया गया।
अजीबोगरीब कारनामा जहां लोहिया नगर में लोगों के पास ₹40000 ₹50000 बिजली का बिल आने लगा ऐसे में जब गरीब पर परिवारों द्वारा बिजली का उपयोग नहीं किया गया ।और वही प्रधानमंत्री कि इस महत्वाकांक्षी योजना को बिजली विभाग के अधिकारी पलीता लगा रहे हैं। बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता से कहीं न कहीं सरकार को बदनाम करने का भी कार्य किया जा रहा है।
। बिजली की सुविधा उन तक नहीं तो इतने बड़े बिजली के बिल को देखकर लोगों के पांव तले जमीन खिसक गई । जिस पर नगर पंचायत राजेसुलतानपुर के भावी चेयरमैन प्रत्याशी राधेश्याम पांडे ने पीड़ित लोगों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद दिलाए जाने का भरोसा दिलाया। भाजपा नेता राधेश्याम पांडे ने बताया कि इस प्रकार विद्युत विभाग का कार्य निंदनीय है मैं इसकी निंदा करता हूं ।और पीड़ित व्यक्तियों की मदद के लिए मुझे जहां भी जिस भी दरवाजे को खटखटाना पड़ेगा मैं उसके लिए हर संभव लड़ाई लड़ूंगा।