Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज इंटर कॉलेज परिसर में सातवें दिन आयोजित वृहद स्वच्छता कार्यक्रम समारोह 

संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जिले स्वच्छता अच्छे स्वास्थ्य की जननी और कि किसी भी परिवेश को सुरम्य बनाने का सर्वसुलभ माध्यम है। यह उद्गार माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ,अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने व्यक्त किये। श्री सिंह ग्रीष्मावकाश में गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर में सातवें दिन आज आयोजित वृहद स्वच्छता कार्यक्रम समारोह आपको बता दे कि मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 21 मई से 28 मई तक चलने वाले समर कैम्प का आज सातवां दिन था। जिसके तहत कक्षा IX से XII तक के विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा समन्वित रूप से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें शिक्षकों ने भी पूरे जोशोखरोश से बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।इस मौके पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कप्तान सिंह,प्रवक्ता एच पी यादव,अमरनाथ पांडेय,विनोद कुमार सिंह,सुनील कुमार,नीतू सिंह,राघवेन्द्र कुमार,संतोष सिंह सहित राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के अयोध्यामण्डल अध्यक्ष उदयराज मिश्र सहित पूरे विद्यालय स्टाफ की सहभागिता रही। प्रधानाचार्य द्वारा दी गयी सूचना के मुताबिक कल समर कैम्प के आखिरी दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।जिसमें गायन के क्षेत्र में प्रसिद्ध नामचीन हस्तियां अपना हुनर दिखायेंगीं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स