अम्बेडकर नगर न्यूज जामिया अरबिया के प्रबंधक हाजी अब्दुल लतीफ साहब ने भी जलसे में शिरकत करने की लोगों से अपील की

संवाददाता पंकज कुमार
जिला अंबेडकर नगर के जहांगीरगंज क्षेत्र में सुन्नी मुसलमानों का मरकज कहा जाने वाला जामिया अरबिया इज़हारुल उलूम नया बाजार जहांगीरगंज का अजीम ओ शान जलसा सालाना दस्तार ए फजीलत आगामी 21 नवंबर दिन मंगलवार को जामिया अरबिया के प्रिंसिपल मौलाना याकूब साहब नईमी की कयादात में होना निश्चित किया गया है।
जिसकी अध्यक्षता बिलग्राम शरीफ के पीरे तरीकत हजरत अल्लामा हाफ़िज़ सैयद ओवैस मुस्तफा साहब किबला सदारत करेगें हजरत अल्लामा सैयद मोइन मियां साहब क़िबला अध्यक्ष ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतउलमा मुंबई फरमाएंगे और विश्व विख्यात मुकर्रिर हजरत मौलाना उबैदुल्लाह खान साहब आजमीं साबिक मेंबर पार्लियामेंट खिताब फरमाएंगे अशरफिया मुबारकपुर आजमगढ़ के हजरत अल्लामा मौलाना मसऊद बरकाती साहब भी खि ताब फरमाएंगे सायरे इस्लाम एहसान साकिर जीयनपुरी
व अलीगढ़ के मशहूर शायर सैय्यद हैदर अली साहब भी बारगाहे रिसालत में नाते पाक पेश करेंगे और इलाकाई मदारिस कुर्व व शोरा व उलमा इकराम मौजूद रहेंगे वैसे इस जलसे की बुनियाद मदरसे के साबिक प्रिंसिपल हजरत अल्लामा मौलाना मोहम्मद कौसर खान साहब नईमी कई दशक पहले शुरुआत किए थे तभी से जलसे का प्रोग्राम हमेशा से चलता आ रहा है ।वही नए प्रबंधन के रूप में हाजी अब्दुल लतीफ साहब ने भी लोगों से जलसे में बड़ी तादाद में शिरकत करने की अपील की जामिया अरबिया इज़हारुल उलूम नया बाजार जहांगीरगंज का यह जलसा अपने आप में मायने रखता है ।इस इलाके के बड़ी तादाद में लोग जलसा दस्तारए फजीलत में शामिल होने के लिए क्षेत्रीय एवं आसपास के जिलों एवं अन्य प्रदेशों बिहार बंगाल मध्य प्रदेश दिल्ली के साथ और कई प्रदेशों के अकीदत मंद भी शामिल होते हैं ।जिसमे काफी भीड़ होती है जहां जामिया के सामने बड़ी संख्या में दुकानें भी सजाई जाती हैं यहां उर्दू अरबी की किताबें चाय पानी मीठे की दुकान भी बड़ी संख्या में मौजूद होती हैं ।
नयाबाजार एवं जहांगीरगंज नेवारी बाजार क्षेत्रीय लोगों की भी अहम भूमिका होती है जलसे में आए हुए मेहमानों की खातिरदारी बखूबी निभाते हैं आसपास के नवयुवक वर्ग भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी भी निभाते हैं जिससे जलसे आए हुए लोगों को कोई दिक्कत न हो।