Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकरनगर न्यूजः संगीतमयी श्रीराम कथा के दूसरे दिन प्रवचन मे श्री राम त्याग और आज्ञा पालन के आदर्शों के रूप लोगों को होना

संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे धर्म के साथ कर्म करते हुए जीव सिद्ध हो जाता है और ईश्वर के समतुल्य हो जाता है जब जब संसार में अनाचार अत्याचार बढ़ता है तब परमेश्वर की तरफ से अवतार होता है। संसार को प्रभु श्री राम के रूप में अवतार मिला जिनमें उच्चतम आदर्श थे जिन को आत्मसात कर मनुष्य जाति अपनी मुक्ति को प्राप्त करते हैं ।

 

अम्बेडकरनगर न्यूजः संगीतमयी श्रीराम कथा के दूसरे दिन प्रवचन मे श्री राम त्याग और आज्ञा पालन के आदर्शों के रूप लोगों को होनारामकथा संसार का सबसे बड़ा आदर्श है अतः श्री राम कथा का श्रवण जीवों के लिए परम कल्याणकारी होता है । उक्त विचार राजेसुलतानपुर क्षेत्र के लालमनपुर ऊँचेडीह स्थित श्री आदिशक्ति मां परमेश्वरी धाम पर संगीतमयी श्रीराम कथा के दूसरे दिन कथा वाचिका राधिका किशोरी जी ने कही। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम त्याग और आज्ञा पालन के आदर्शों के रूप है। आज के भौतिक जीवन में लोगों को चाहिए कि उनके चरित्र को अपनाकर अपना उद्धार करें । मानस में गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामकथा को लोकप्रिय और सहज बनाने का पुण्य कार्य किया जिसे लोग आत्मसात कर अपना जीवन धन्य बना रहे हैं ।। शिव सती के दिव्य प्रसंग को सुन स्रोता समुदाय आह्लादित हो उठे। इससे पूर्व कथा स्थल पर चल रहे महायज्ञ में यज्ञचार्यो ने आहुतियां डाल व मंत्रों का उच्चारण किया जिससे वातावरण स्वच्छ, शुद्ध, सुगंधित और आध्यात्मिक हो गया ।

 

अम्बेडकरनगर न्यूजः संगीतमयी श्रीराम कथा के दूसरे दिन प्रवचन मे श्री राम त्याग और आज्ञा पालन के आदर्शों के रूप लोगों को होनाधाम पर कथा श्रवण और महायज्ञ की परिक्रमा करने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इस मौके पर बॉसगाँव श्री महामंडलेश्वर स्वामी रामदास महाराज, आयोजक सूर्य प्रकाश दुबे,हनुमान दुबे,डॉ प्रमोद बारी, बाबूराम दुबे, त्रिवेणी यादव, अन्नु सिंह प्रधान, सुरेश तिवारी, विवेक सिंह के आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स