अम्बेडकर नगर न्यूजः नीलगाय को बचाने के चक्कर मे पिकप पेड़ से टकराई ड्राइवर व खलासी सड़क हादसे में बाल बाल बचे

संवाददाता पंंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे नीलगाय को बचाने के चक्कर में पिकप सवार ड्राइवर और खलासी सड़क हादसे में बाल बाल बच गए और पिकप पेड़ से टकराने के बाद खड़ी हो गई। गोरखपुर से पिकप स्वर थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर की तरफ जा रहा था जहाँ ग्राम निकसपुर के आगे जहाँगीरगंज राजेसुल्तानपुर मार्ग पर एकाएक नीलगाय सड़क पर आ गयी ।तेज रफ्तार में जा रहे पिकप ड्राइवर ने नीलगाय को बचाना चाहा जिससे गाडिबक संतुलन बिगड़ गया और पिकप सड़क किनारे पेड़ से टकराकर रुक गयी अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी ।
पिकप ड्राइवर राजू ने बताया घटना में दोनो लोगो को मामूली चोटें आई है यदि पिकप पेड़ से न टकराती और ब्रेक न लगा होता तो पिकप सड़क किनारे गहरी खाई में चली जाती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी ।
घटना के बाद लोगो की भीड़ जुट गई परन्तु दोनो लोगो को सुरक्षित देख सभी ने राहत की सांस ली और जाको राखे साईंयां मार सके न कोय , वाली कहावत पूर्णतः सत्य साबित हुई ।