Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज :  जनता ने दिया साथ तो जी जान से करेंगे आलापुर की हिफाजत और करेंगे चौमुखी विकास केडी गौतम

संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर आलापुर बसपा प्रत्याशी केडी गौतम ने कहा सपा बसपा के बहकावे में नहीं आएगी अब जनता। बनेगी उत्तर प्रदेश में पांचवीं बार बहुजन समाज पार्टी की सरकार। जिले के विधानसभा आलापुर जहांगीरगंज के अंतर्गत गनपतपुर में भाजपा छोड़कर बसपा की सदस्यता ग्रहण किए वरिष्ठ नेता व समाजसेवी सुनील दत्त मौर्य।

प्रेस वार्ता में बसपा प्रत्याशी केडी गौतम ने भी अपनी बातों को रखा। कहा हर हाल में आलापुर का करेंगे चौमुखी विकास वह सभी के सम्मान के लिए सेवा में रहेंगे सदैव तत्पर। कभी भगवाधारी हुआ करते थे पहले वरिष्ठ नेता व समाजसेवी सुनील दत्त मौर्य ने कहा कि केडी गौतम आलापुर की तेजतर्रार व लोकप्रिय महिला हैं उन्होंने सरकारी कार्य करने के बाद अब सिर्फ समाज की सेवा करने का बीड़ा उठाया है यह बहुत ही सराहनीय कार्य है और केडी गौतम ही कर सकती हैं इस आलापुर का चौमुखी विकास ।

 

अम्बेडकर नगर न्यूज :  जनता ने दिया साथ तो जी जान से करेंगे आलापुर की हिफाजत और करेंगे चौमुखी विकास केडी गौतम

इस मौके पर सघन जनसंपर्क के दौरान बसपा नेता छेदी मौर्य विधानसभा अध्यक्ष बलिराम गौतम प्रधान संजय शर्मा हरिश चंद गौतम मसी उल्लाह राधेश्याम विश्वकर्मा झिलांगु मौर्य सुनील मौर्य श्याम लाल कनौजिया पूर्व प्रधान पलटन कनौजिया राधिका मौर्य आदि मौजूद लोग रहें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स