संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकर नगर जिले आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में भाजपा नेता राधेश्याम पांण्डेय के नेतृत्व में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए । सभी ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा।
तिरंगा यात्रा के जरिए सभी से घर घर तिरंगा लगाने की अपील भी की गई लगभग 5 किलोमीटर तक निकाली गई तिरंगा यात्रा में हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय के लोग भी सम्मिलित हुए। आपको बता दें कि गोपाल बाग से शुरू हुई तिरंगा यात्रा राजेसुल्तानपुर चौक, बाजार, हनुमानगढ़ी, ब्रह्म स्थान होते हुए स्वतन्त्रता सेनानी स्व वसुधा सिंह शहीद स्मारक स्थल पर समाप्त हुई । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भूमि विकास बैंक के निदेशक यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने कहा कि आज पूरा देश आजादी का उत्सव मना रहा है जिसमें सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है जिससे राष्ट्र की एकता अखंण्डता को मजबूत बनाया जा सके । कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता राधेश्याम पांण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा से यह बात साफ हो गई है कि सभी लोग जाति धर्म से ऊपर उठकर इस यात्रा में अपना सहयोग प्रदान किए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि आजादी के अमृत महोत्सव में घर-घर तिरंगा झंण्डा लगाकर अपना सहयोग प्रदान करें।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता अमित गिरी ने किया।कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख अरविंद सिंह मंण्डल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह,कन्हैया सिंह, गंगा मिश्रा ,प्रिंस वर्मा, रामशरीक सिंह, प्रकाश चंद्र शुक्ला, महेंद्र तिवारी, पप्पू प्रजापति, वीरेंद्र यादव, मुसाफिर सोनकर सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में गायक दुष्यंत शुक्ला ने अपनी देशभक्ति गीतों के जरिए कार्यक्रम में समा बांध दिया।