Ambedkar Nagar News: हर ग्रामसभा में सामुदायिक शौचालय के लिए सरकार किया करोड़ों रुपया बर्बाद अधूरे पड़े सामुदायिक शौचालय

संंवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड जहाँगीरगंज मे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हर ग्रामसभा में सामुदायिक शौचालय के लिए सरकार करोड़ों रुपया बर्बाद करती है पर अधूरे पड़े सामुदायिक शौचालय शासन प्रशासन को मुँह चिढ़ा रहे हैं इस खबर का असर पड़ा और ग्राम पंचायत कल्यानपुर में अधूरे सामुदायिक शौचालय पर निर्माण कार्य आरम्भ हो गया जिसका ग्रामीणों ने स्वागत किया है । आपको बता दे कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्यानपुर में अर्धनिर्मित सामुदायिक शौचालय सिर्फ बाहर से रंगरोगन एवं प्रधान जी के नाम का बोर्ड व्यवस्थित तरीके से लगा हुआ था ।
शौचालय की साफ सफाई व देखरेख के लिए केयर टेकर को चार माह का चौबीस हजार मानदेय व तीन महीने के लिए साफ सफाई का तीन हजार रुपये भी समूह द्वारा महिला चयनित की गई है परंतु बिना शौचालय निर्माण पूरा हुए ही साफ सफाई के नाम पर आने वाले पैसों की बंदरबाट होने की पूरी सम्भावना रही है । इस खबर के चलने के बाद विकास खण्ड जहाँगीरगंज के एडीओ, आईयसवी हरिश्चन्द्र कौशिक ग्राम पंचायत कल्यानपुर पहुँचकर खबर की सत्यता सही पाया और सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं प्रधान को अविलम्ब अधूरे शौचालय के निर्माण को पूरा करने का आदेश दिया जिसके बाद सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य पुनः शुरू किया गया ।
जाँच करने पर शौचालय सिर्फ बाहर से चमक रहा था अंदर न तो शौचालय सीट बैठी है न तो बाथरूम व अन्य कमरों का फर्श ही बना है । लगभग दो लाख रुपये की लागत से बना ग्राम पंचायत कल्यानपुर का सामुदायिक शौचालय निष्प्रयोज्य पड़ा था और कागजों में महीनों पहले ही उद्घाटन किया जा चुका है।खबर लगने के बाद अधूरे पड़े शौचालय पर निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पत्रकार को समस्या उठाने के लिए धन्यवाद दिया है ।