अम्बेडकर नगर न्यूज : नगर निकाय चुनाव में दिव्यांग एवं बुजुर्गों ने किया मतदान

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव में राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत के क्षेत्र वार्ड नंबर 7 लोहिया नगर के 102 वर्षीय बुजुर्ग लुटावन मतदान के लिए जब प्राथमिक विद्यालय सिसवा सिरसिया पहुंचे। तो उन्हें देख युवाओं का उत्साह बढ़ गया। सभी की नजरें उन की तरह फूट गई।
लोगों के मुंह से निकला कि मतदान के प्रति जागरूकता होनी चाहिए। मौके पर मौजूद युवा व पुलिस लोगों ने मतदान स्थल तक ले गए। मतदान के बाद उन्हें ससम्मान बाहर तक पहुंचाया। वही रामकवल जूनियर हाई स्कूल सिरसिया राजेसुल्तानपुर में बने बूथ पर जब 90 वर्षीय वृद्धा चंद्रावती देवी मतदान के लिए पहुंची तो पुलिस और नागरिक सुरक्षा कोर के सदस्यों ने मतदेय स्थल तक पहुंचाने में उनकी मदद की। मतदान के प्रति दिव्यांगों बुजुर्गों एवं बीमार व असक्त लोगों में भी जबरदस्त उत्साह दिखा। 80 वर्षीय बीमार एवं शारीरिक रूप से कमजोर जंगबहादुर को वोट दिलाने उनकी पत्नी बेईला देवी हाथ पकड़कर मतदान केंद्र तक ले गई और वोट डलवाया।
मतदान के प्रति जागरूक इन मतदाताओं की पुलिस ने पूरी मदद की। बीमार व असक्त मतदाता स्वजन के साथ बूथों पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किए। वार्ड नंबर 12 बलराम नगर के दिव्यांग विजय प्रकाश जब ट्राई साइकिल के सहारे मतदान स्थल तक पहुंचे तो सबकी निगाहें बरबस उनकी तरफ चली गई। उपस्थित एसडीएम आलापुर ने दिव्यांग को सबसे पहले वोट डलवाया। गांधी स्मारक इण्टर कालेज राजेसुल्तानपुर के बूथ नंबर चार पर हाथ में छड़ी के सहारे मतदान करने पहुंची 90 वर्षीय जैतुन्निशा के उत्साह ने सभी को चौंका दिया।
वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसिया सिसवा जमुनीपुर वार्ड नम्बर 7 लोहिया नगर से पहली बार वोट डालने पहुंची रीमा कुमारी और अपना किया मतदान। इस मौके पर पुलिस पुलिस प्रशासन आलाअधिकारी मौजूद रहे।