अम्बेडकर नगर न्यूज भाजपाइयों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पार्पित कर किया याद

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सेक्टर देवरिया बुजुर्ग में पुण्यतिथि मनाई गई। उनके चित्र पर पुष्पार्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश चंद्र शुक्ल ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। भाजपा इस दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाती है। जम्मू कश्मीर में मुखर्जी ने धारा 370 का प्रखर विरोध कर आंदोलन चलाया। भाजपा के नायकों में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय का नाम सबसे ऊपर है।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुमन पाण्डेय,भाजपा जिला पंचायत सदस्य श्रीकान्त कन्नौजिया,प्रत्यूष कुमार त्रिपाठी,वरिष्ठ भाजपा नेता जय प्रकाश पाण्डेय,पंकज शुक्ला,वीरेंद्र यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।